दादी मां के नुस्खे

* बच्चों को गर्म पानी में गुड़, जीरा और कालीमिर्च का मिश्रण दें। सर्दी, खांसी और गले में खराश होने पर यह असरदार है।

* बच्चे को 1-2 ग्राम भुनी हुई हल्दी का चूर्ण शहद के साथ दिन में तीन चार बार चटाने से सर्दी तथा खांसी ठीक हो जाती है।

* लहसुन की कली को पानी में उबाल लें, फिर इसको मसलकर 5 से 10 ग्राम मिसरी के साथ दिन में दो तीन बार बच्चे को सेवन कराने से सर्दी और खांसी में लाभ होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।