दुबई में हुनर दिखाएंगे कुल्लू के दीप धनंजय

कुल्लू – राष्ट्रीय स्तर पर नाम चमका चुके कुल्लू के युवा चित्रकार दीप धनंजय दुबई में अंतरराष्ट्रीय आर्ट  कैंप और एग्जीबिशन में भाग लेंगे। इसके लिए वह 26 सितंबर को रवाना हो रहे हैं। दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्था रेनबो आर्ट ग्रुप द्वारा आयोजित इस कैंप में दुनिया के प्रतिष्ठित चित्रकार हिस्सा लेंगे। भारत से जा रहे 18 सदस्यों के दल में हिमाचल से धनंजय इकलौते चित्रकार हैं, जो इस कैंप में लोक संस्कृति से सराबोर पेंटिंग्स का प्रदर्शन करेंगे। दुबई में 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस कैंप में संयुक्त चित्रकला कार्यशाला भी आयोजन होगा, जिसमें दुनिया के चित्रकार चित्र बनाएंगे और एक-दूसरे के साथ चित्रकला शैलियों का विनिमय करेंगे। कुल्लू के केहर सिंह ठाकुर, सूरत ठाकुर, शेरू बाबा, डा. राजेश, मीनाक्षी, जीवानंद, आरती ठाकुर, दीन दयाल, शमशेर सिंह, भूषण देव, श्याम तथा भूपिंद्र आदि कलाकारों ने दीप धनंजय को बधाई दी।