धर्मशाला में मैच टिकट ब्लैक करते धरा प्रवासी

धर्मशाला – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर टिकट ब्लैक करने का का मामला सामने आया है। सीआईडी धर्मशाला की टीम ने उत्तर प्रदेश के युवक ओमश को दो दर्जन से अधिक टिकटों के साथ और 20 से 25000 रुपए के साथ हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, सीआईडी की टीम को भनक लगी थी कि उक्त युवक मैच की साढे़ 700 वाली टिकट 1800 से 2000 से भी अधिक मूल्य में बेच रहा था। टिकट को तिगुना से भी अधिक दाम पर धर्मशाला स्टेडियम के आसपास ही भेजा जा रहा था। सीआईडी टीम को इसकी भनक लगते ही कोतवाली बाजार स्थित निजी होटल में पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टिकट ब्लैक करने का गिरोह और अधिक सक्रिय हो सकता है। सीआईडी ने पुलिस के साथ मिलकर इस संदर्भ में जांच तेज कर दी है। सीआईडी के एसपी वीरभद्र की अगवाई में इंस्पेक्टर विशाल राठौर, हरजीत, विजय कुमार और कर्ण ने ब्लैक टिकट से जुड़े हुए मामले का पर्दाफाश किया है। अब मामले में पुलिस ने भी उक्त आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।