धुलारा में एक करोड़ से बनेगी पीएचसी

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने किया शिलान्यास, प्रोटेक्शन वाल को 28 लाख

मैहला –स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को ग्राम पंचायत कुठेड़ के धुलारा गांव में निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण पर अनुमानित एक करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के साथ ही प्रोटेक्शन बाल के निर्माण पर 28 लाख रुपए अलग से खर्च किए जाएंगें। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि अगले माह सरकार द्वारा सहारा योजना आरंभ की जाएगी। इस योजना के तहत चिन्हित गंभीर बीमारियों के रोगियों को प्रति माह दो हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही दो हजार कम्युनिटी हैल्थ आफिसर भी तैनात किए जाएंगें। इनकी तैनाती स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी। इन्हें छह माह का प्रशिक्षण करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में अभूतपूर्व उपलब्धियां दर्ज की गई हैं। इस वर्ष पिछले आठ माह के दौरान हिमकेयर योजना के तहत 35 हजार लोगों का निःशुल्क उपचार किया गया है। इस पर सरकार द्वारा 38 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है। कार्यक्रम में मौजूद सदर विधायक पवन नैयर ने कहा कि चंबा हलके के सर्वागीण विकास के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रजेरा-धुलारा सड़क को 12 करोड़ 91 लाख की लागत से चौडा करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है। रजेरा- वैली सड़क के लिए 14 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए जाएंगें। रजेरा-बोगा- गुड्डा सड़क को पक्का करने के लिए तीन करोड़ दो लाख रुपए व्यय किए जाएंगें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, प्राचार्य पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय डा. पीके पुरी, एमएस डा. विनोद शर्मा, डीएफओ निशांत मंढौत्रा, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, बीडीओ मैहला किशन ठाकुर, भाजपा मंडलाध्यक्ष विनोद कुमार, सहकारी बैंक के निदेशक देशराज शर्मा व उपप्रधान लेखराज और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।