नंगल शिफ्ट होगी रेलवे पुलिस चौकी

विभागीय आदेशों का इंतजार, सामान समेटने लगे कर्मचारी

ऊना – ऊना रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे पुलिस द्वारा खोली गई आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) चौकी को नंगल (पंजाब) शिफ्ट करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत रेलवे पुलिस ने ऊना में पड़े अपने सामान को नंगल में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। विभागीय आदेश आते ही रेलवे पुलिस ऊना की बैरक सहित अन्य कार्रवाई पूरी करके चौकी नंगल शिफ्ट हो जाएगी। मौजूदा समय में नंगल में रेलवे पुलिस की चौकी स्थापित है और वहीं से पुलिस कर्मचारियों को 142 किलोमीटर रेलवे लाइन की देखरेख व सुरक्षा का कार्यभार सौंपा गया है, जबकि ऊना रेलवे पुलिस चौकी के कर्मचारियों को ऊना से अंब, दौलतपुर चौक तक की करीब 52 किलोमीटर रेलवे सुरक्षा का जिम्मा था, लेकिन अब ऊना की रेलवे चौकी नंगल में शिफ्ट होने से नंगल से ऊना, अंब व दौलतपुर चौक में कानून व्यवस्था चलाने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऊना चौकी में तैनात कर्मचारी स्टेशन पर रुकते व चलते समय ट्रेन की चैकिंग करते थे। इसके चलते चोरी व अन्य घटनाओं की संभावना कम रहती थी। ट्रेन में लूट का शिकार व बेहाश हुए लोगों को भी आरपीएफ सहायता पहुंचाती रही है। स्थानीय लोग तो अंब व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों पर रेलवे पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऊना जिला की मुख्यालय पर स्थित रेलवे पुलिस चौकी को ही उठाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर रोहित झा का कहना है कि अभी तक ऊना की रेलवे पुलिस चौकी को नंगल शिफ्ट किए जाने के लिखित आदेश नही मिले हैं।