नई शिक्षा नीति पर केब की मुहर

नई दिल्ली – केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (केब) की शनिवार को यहां विशेष बैठक में नई शिक्षा नीति के मसौदे पर गंभीर विचार-विमर्श हुआ और बोर्ड ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की अध्यक्षता में केब की बैठक में केंद्रीय संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल और खेल मंत्री किरेन रिजिजू तथा मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों तथा विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों के अलावा उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मणयम तथा स्कूली शिक्षा सचिव रीना रे ने भाग लिया। श्री निशंक ने केब की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि करीब तीन दशक के बाद नई शिक्षा नीति लाई जा रही है और इसके लिए व्यापक विचार-विमर्श संपन्न हो गया है और केब की यह बैठक केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच स्वस्थ संवाद बनाने और मजबूत शिक्षा नीति तैयार करने के वास्ते बुलाई गई है और इस तरह सहकारी संवाद की भावना को मूर्त रूप दिया गया है ताकि 21वीं सदी में युवक शिक्षा की नई चुनौतियों का सामना कर सके।