नए ड्राइवर दौड़ाएंगे धूल फांक रही लो-फ्लोर बसें

शिमला – हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़ी लो-फ्लोर बसें जल्द सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। एचआरटीसी को नए चालक मिलने के बाद जल्द ही इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में जल्द ही बसों की किल्लत झेल रहे लोगों को कुछ हद तक की राहत मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि  निगम प्रबंधन ने सड़क किनार खड़ी अधिकतर बसों को रूटों पर चला दिया है, मगर अभी भी 12 मीटर लंबी लो-फ्लोर बसों का संचालन नहीं हो पाया था। प्रदेश में 60 के करीब बसें अभी भी सड़क किनार धूल फांक रही हैं। इनके संचालन में चालकों की कमी आड़े आ रही थी। पथ परिवहन निगम ने नए चालकों को एक माह के प्रशिक्षण के बाद अब डिपुओं में तैनाती दी है। ऐसे में जल्द ही बसों के सड़क पर दौड़ने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि निगम को नए चालक मिले हैं। ऐसे में अब जल्द ही 60 लो-फ्लोर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।