निर्धारित जगह पर होंगी रैलियां

चुनावों पर अंबाला प्रशासन ने जारी की हिदायतें, होर्र्डिंग्ज लगाने को भी स्थान सुनिश्चित

अंबाला –विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों को रैली करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं। इन स्थानों पर ही रैलियों का आयोजन किया जा सकेगा। प्रत्याशियों को इन रैलियों के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि रैली के लिए सेक्टर-आठ व नौ के हुड्डा ग्राउंड अंबाला शहर व पुरानी अनाज मंडी अंबाला शहर, पुलिस लाइन ग्राउंड अंबाला शहर, दशहरा ग्राउंड बलदेव नगर, पुराने सिविल अस्पताल के नजदीक रामबाग मैदान, न्यू सब्जी मंडी जीटी रोड़ अंबाला शहर निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार अंबाला छावनी में अंबाला-जगाधरी रोड़ पर गांधी मैदान व दशहरा मैदान राम बाग रोड निर्धारित किया गया है।  नारायणगढ़ में सामुदायिक हाल मुन्ना माजरा, पंचायत घर खानपुर लबाणा, सामुदायिक केंद्र मैदान डेहर, ओल्ड पंचायत घर गनौली, पुराना पंचायत घर गधौली, सामुदायिक केंद्र मिर्जापुर, सामुदायिक हाल नगांवा, पंचायत घर बख्तुआ, पंचायत घर अंधेरी, बेरखेड़ी, गुगा माड़ी हसनपुर, पंचायत घर रूलदू की टपरियां, गांव सचिवालय मैदान चाणसौली, बुढाखेड़ा बस स्टैंड के पास खाली मैदान, महाराणा प्रताप भवन बधौलीए पंचायत घर फतेहपुर-126, पंचायत घर शक्करपुरा, ग्राउंड उपरली धमौली के नजदीक नगावां, न्यू रामलीला ग्राउंड नारायणगढ़, ग्राउंड नियर राजकीय कालेज नारायणगढ़ निर्धारित किए गए हैं। अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में जगाधरी चौक से आर्य चौक रोड़, इलाहाबाद बैंक के पार्किंग एरिया के सामने, टीबी अस्पताल के सामने, पुराना दिल्ली रोड पर ग्लैक्सी मॉल के सामने पार्किंग एरिया, प्रेम नगर मार्किट पार्किं एरिया, विकास विहार मार्किट पार्किंग एरिया, हिसार रोड पर होलसेल टैक्सटाइल मार्किट, अग्रसेन चौक के नजदीक पार्किंग एरिया, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री कार्यालय के आगे पेट्रोल पंप, मानव चौक से सेक्टर 8,9,10 रोड पर हाउसिंग बोर्ड मार्किट पार्किंग एरिया सेक्टर 8, कर्ण पैलेस के सामने हुड्डा मैदान, सेक्टर-21 कमर्शियल बैल्ट ग्रेटर कैलाश कालोनी पार्किंग एरिया, रेलवे रोड से बस स्टैंड रोड पर सिंगला शूज के सामने पार्किंग एरिया, बलदेव नगर से कालका चौक कनैक्टिंग रोड़ए वीटा मिल्क प्लांट की बाहरी बाउंड्री वाल शामिल है।