नौ महीने में 20 बार हिला हिमाचल

 अकेले चंबा जिला में भूकंप के 14 झटके

शिमला – प्रदेश में बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों ने पहाड़ी राज्य को हिलाकर रख दिया है। अब जनता को डर सता रहा है कि बार-बार आ रहे भूकंप के झटके कहीं अनहोनी का संकेत तो नहीं। प्रदेश में इस साल अब तक 20 बार धरती हिल चुकी है। सबसे ज्यादा भूकंप के झटके चंबा जिला में महसूस किए गए हैं। चंबा में नौ माह के दौरान 14 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। हालांकि अधिकतर भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर सामान्य आंकी गई है, लेकिन सोमवार को चंबा में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल  पर 5.0  मापी गई है। चंबा में दो दिन में छह बार भूकंप के झटके महसूस किए गए  हैं। इसके अलावा शिमला, लाहुल-स्पीति, कांगड़ा व मंडी में भूकंप के झटके आ चुके हैं। राज्य में लगातार भूकंप के झटके क्यों आ रहे हैं, इस विषय पर मौसम विभाग के विशेषज्ञों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा है कि यह नेचुरल प्रोसेस है। इस पर कोई प्रतिकिया नहीं की जा सकती है, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है। भूकंप तो भूकंप इस बार तो बरसात ने भी लोगों को खूब हिलाया है।

रामपुर भी हिला

जिला शिमला के रामपुर में भी इससे पहले कई बार लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। यहां लगातार भूकंप के झटके आने के बाद भूकंप मापने के लिए उपकरण स्थापित किए गए थे, वहीं महाराष्ट्र में भी फरवरी के दौरान एक-दो तारीख को पांच-छह बार भूकंप के झटके आ चुके हैं।