पंचकूला में सात दिवसीय भागवत कथा

पंचकूला – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से मेला ग्राउंड, शालीमार माल के पास, सेक्टर-पांच पंचकूला में 15 से 21 सितंबर तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सायं सात बजे से रात्रि 10 बजे तक है। इस कथा का शुभारंभ कुलदीप जैन सेवानिवृत्त जिला और सेशन जज एवं रजिस्ट्रार हरियाणा ह्यूमन राइट्स कमीशन चंडीगढ़, प्रवीण सिंगला तहसीलदार राजपुरा, मुख्य यजमान डीआर सिंगला उनकी धर्मपत्नी कुशल सिंगला, यजमान बजरंग लाल शर्मा उनकी धर्मपत्नी कांता शर्मा, यजमान नवनीत शर्मा उनकी धर्मपत्नी अर्चना शर्मा एवं यजमान अजय गर्ग उनकी धर्मपत्नी अनु गुप्ता ने प्रभु की पावन ज्योति को प्रज्वलित कर के किया। प्रथम दिवस पर श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी कालिंदी भारती जी ने श्रीमद्भागवत कथा का माहात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। ‘भागवत महापुराण’ यह उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है, जो वेदों से प्रवाहित होती चली आ रही है।