पटना में खुला देश का दूसरा महिला डाकघर

पटना – बिहार की राजधानी पटना में देश का दूसरा महिला डाकघर का शुभारंभ किया गया। इस महिला डाकघर की विषेशता होगी कि यहां के सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी, चाहे पोस्टमास्टर हो, क्लर्क हो या फिर पोस्टमैन। इस डाकघर का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। देश का दूसरा महिला डाकघर का शुभारंभ पटना के बीपीएससी कैंपस में किया गया। इसे बीपीएससी महिला उप-डाकघर के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि अब देश के हर पोस्टल डिवीजन में महिला डाकघर खुलेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में महिला डाकघर बनाया जा रहा है।