पांगी में दोमंजिला मकान राख, 50 लाख स्वाह

पांगी -उपमंडल की ग्राम पंचायत करयास के गोष्ठी गांव में बुधवार को दोमंजिला मकान आग की भेंट चढ गया। आग की इस घटना में चार परिवार प्रभावित हुए। आग की इस घटना में आरंभिक अनुमान में लाखों रूपए का नुकसान आंका गया है। आग लगने की वजह बिजली का शाट सर्किट माना जा रहा है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को दस- दस हजार रूपए की राहत राशि प्रदान कर दी गई है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डाल दी है। में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार हरि नाथ पुत्र भगत राम और प्रमोद कुमार पुत्र हरि नाथ के मकान में बुधवार सवेरे समय करीब सात बजे अचानक आग लग गई। मकान में आग लगने की भनक लगते ही भीतर मौजूद परिवार के सदस्य तुरंत मकान से बाहर निकले। और आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित किया। ग्रामीणों ने तुरंत अपने स्तर पर आग को बुझाने का कार्य आरंभ किया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद वे आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। गनीमत यह रही कि मकान की निचली मंजिल में पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू लिया अन्यथा नुक्सान और भी अधिक हो सकता था। इसी बीच सूचना मिलते ही आवासीय आयुक्त पांगी सुखदेव सिंह राणा, उपमंडलाधिकारी विश्रुत भारती, नायब तहसीलदार प्रवीण शर्मा और पुलिस थाना प्रभारी पांगी सुरेंद्र धारीवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। उधर, एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि हरिनाथ की पत्नी रीता कुमारी और प्रमोद कुमार को दस- दस हजार रुपए फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। संबंधित राजस्व अधिकारियों को तुरंत नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दे दिए गए हैं।