पीएम के जन्मदिवस पर सेवा का ‘टोटका’

हमीरपुर – जनता के साथ करीबियां और सामंजस्य स्थापित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले पांच साल से ही कोई न कोई टोटका इजाद करती रही है। चाहे वे रथ यात्राएं हों, बड़े नेताओं की जयंतियां हों या फिर सदस्यता अभियान जैसे तरीके। पार्टी को इसका एक फायदा यह हुआ है कि एक तो पार्टी के कार्यकर्ता और नेता व्यस्त रहे, दूसरा जनता के साथ उनका डोर-टू-डोर संपर्क बना रहा। मजेदार बात यह है कि इसके सकारात्मक परिणाम देशभर में देखने को भी मिले। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव को सीधा जनता के साथ जोड़कर मनाने की योजना तैयार की है। भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के जन्मदिन को इस बार सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। यह सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक चलेगा। हिमाचल भाजपा ने इसके लिए कमर कस ली है। हिमफेड के चेयरमैन और प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त को प्रदेश का संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में सेवा सप्ताह के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि अत्री लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा शुरू की गई रथ यात्रा का भी दायित्व निभा चुके हैं। इसी तरह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से पूर्व विधायक व स्मॉल स्किल इंडस्ट्री के चेयरमैन मनोहर लाल धीमान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि मंडी से मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन निहाल चंद को और शिमला संसदीय क्षेत्र से कैलाश फेडरेशन के चेयरमैन रवि मेहता को प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी सेवा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे, बीजेपी नेताओं और सदस्यों को गाइडलाइन देंगे। बताते हैं कि सेवा सप्ताह के दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक जनसेवा से जुड़े कार्ज करेगी। अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे जाएंगे, फ्री मेडिकल कैंप के अलावा ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे। साथ पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे।

17 को है प्रधानमंत्री का बर्थ-डे

बता दें कि 68 वर्षीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को हर राज्य में अपने-अपने स्तर पर मनाती थी और कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस बार पहला मौका है, जब राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सभी राज्यों में एक समान सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।