पीरियड के दौरान टेंशन फ्री रहेंगी परवाणू की छात्राएं।

पीरियड के दौरान अब छात्राओं को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में वह कभी भी सेनेटरी मशीन से पैड ले सकती हैं। यही नहीं छात्राएं प्रयोग किए सेनेटरी पैड को साथ ही साथ डिस्पोज भी कर सकेंगी। दरअसल, शुक्रवार को लायन्स क्लब परवाणू-कालका और लघु उद्योग भारती के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू में सेनेटरी मशीन लगाई गई। जिसका शुभारंभ नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने किया। लायन्स क्लब के अध्यक्ष समिंदर गर्ग ने कहा कि स्कूल में सेनेटरी पैड लगाने का मूल उद्देश्य कि पीरियड के दौरान छात्राओं को टेंशन फ्री रखना है।