पैसे तो चुराए, ट्रक से डीजल भी निकाल ले गए चोर।

डैहर। मंडी जिला में एनएच 21 पर जड़ोल कस्बे में चोर गिरोह का आंतक जारी है। ताजा घटनाक्रम में एनएच 21 पर जड़ोल एचपीएमसी जूस फैक्टरी के बाहर का है। यहां एक ट्रक से मंगलवार रात को चोरों ने नकदी व सामान को चुराया। इसके बाद ट्रक के तेल टैंक से करीब 150 लीटर डीजल की चोरी की गई है। ट्रक चालक को चोरी होने का पता तब चला, जब वह बुधवार सुबह गाड़ी को लेकर जाने लगा, तो कंडक्टर साइड का शीशा टूटा हुआ पाया व कैबिन के अंदर भी समान बिखरा पड़ा मिला। वहीं, तेल टैंक की जांच करने पर पता चला कि चोरो द्वारा 150 लीटर के करीब तेल पर भी हाथ साफ किया गया है।