पोलीटेक्नीक कालेज के जूनियर की रैगिंग

हमीरपुर -जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर बड़ू स्थित बहुतकनीकी कालेज हमीरपुर में सीनियर छात्र द्वारा प्रथम वर्ष के जूनियर के साथ रैगिंग किए जाने का मामला सामने आया है। कालेज के प्रिंसीपल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ एंटी रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मेकेनिकल इंजीनियरिंग के थर्ड सेमेस्टर का छात्र है और मंडी जिला के सुंदरनगर इलाके से ताल्लुक रखता है। रैगिंग की यह वारदात संस्थान के बाहर एक निजी पेइंग गेस्ट में हुई बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी छात्र आउटसाइडर को लेकर पीजी में आता था और जूनियर को प्रताडि़त करता था। संस्थान के पिं्रसीपल दिनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हें सात सितंबर को जानकारी मिली कि पीजी में रहने वाले कुछ जूनियर के साथ एक सीनियर ने रैगिंग की है। बाद में मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास गया और पाया गया कि छात्र पर लगाए गए सभी आरोप सही हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक सीनियर आरोपी छात्र, जो इसी पीजी में रहता है, वह रात को आउटसाइडर को पीजी में लाता था और वहां रहने वाले जूनियर को कई तरह से परेशान करता था। यह भी बताया जा रहा है कि जूनियर ने पीजी के मालिक को भी इस बारे में अवगत करवाया था। बाद में इस संबंध में जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने अपने अभिभावकों को इस बारे में बताया। अभिभावकों ने जब कालेज प्रबंधन को इस बारे में बताया तो इसकी जांच हुई और पाया गया कि सच में जूनियर छात्रों की रैगिंग की जा रही है। बता दें कि बहुतकनीकी संस्थान बड़ू में प्रदेश के कई जिलों से सैकड़ों छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।  इनमें से कई छात्र पीजी में रहते हैं।