प्रदेश में समग्र शिक्षा को दो स्कॉच अवार्ड

शिमला  – नई दिल्ली में 60वें स्कॉच शिखर सम्मेलन में समग्र शिक्षा के निदेशक आशीष कोहली को दो स्कॉच आर्डर ऑफ  मैरिट पुरस्कारों से सम्मानित किया है। यह सम्मान समग्र शिक्षा द्वारा प्रदेश में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। गौर हो कि स्कॉच अवार्ड समूह वर्ष 1997 से सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर फोकस करते हुए समावेशी विकास के लिए कार्यरत संस्था है। समूह की ओर से शासन, वित्त, प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र और सामाजिक क्षेत्रों में विभिन्न उपलब्धियों के लिए हर साल स्मार्ट टेक्नोलॉजी, चैलेंजर, सी रंगराजन, विजय खेलकर, स्मार्ट गवर्नेंस, अचीवर्स अवार्ड आदि दिए जाते हैं। समग्र शिक्षा में हो रहे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन व उन्नत प्रयोगों/ नवाचारों का दिल्ली में उच्च स्तरीय ज्यूरी मेंबर के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया था। बताया जा रहा है कि इन नवाचारों की ज्यूरी मेंबर द्वारा सराहना की गई तथा स्कॉच आर्डर ऑफ मैरिट अवार्ड के लिए चयनित किया गया था। इस मौके पर समग्र शिक्षा से डा. मंजुला शर्मा (राज्य पैडागॉजी समन्वयक) व डा. शिखा शर्मा (रिव्यू एवं मॉनिटरिंग समन्वयक) भी उपस्थित थीं। यह अवार्ड समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश को समीक्षा- शिक्षा साथी ऐप व ऑनलाइन निरंतर अधिगम कार्यक्रम दि टीचर ऐप के लिए दिया गया।