प्रैक्टिस सेशन में बहाया पसीना

धर्मशाला –  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से पहले दोनों टीमों ने मैदान में खूब पसीना बहाया। शनिवार को साउथ अफ्रीका ने प्रात:कालीन दौर में लगभग तीन, तो भारतीय खेमे ने सायंकालीन सत्र में लगभग अढ़ाई घंटे प्रैक्टिस की। शनिवार को सुबह नौ बजे से करीब 12 बजे बाद तक साउथ अफ्रीका टीम ने कैप्टन क्विंट डी कॉक की अगवाई में मैदान में अभ्यास किया। वहीं दोपहर एक बजे से पहले ही टीम इंडिया स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए पहुंच गई, लेकिन बारिश के कारण मैदान पर नहीं आ सके। इसके बाद टीम को इंडोर में प्रैक्टिस करनी पड़ी। टीम इंडिया से कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और अन्य सभी खिलाडिय़ों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में जमकर हाथ आजमाए। विराट कोहली ने बल्लेबाजी के बाद करीब एक घंटे तक जिम में पसीना बहाया।