बनीखेत में 350 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बनीखेत-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में शनिवार को छात्र वर्ग की अंडर- 14 जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ मौके पर उदयपुर वार्ड के जिला परिषद सदस्य एवं समाजसेवी सुभाष साहिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करने के साथ ही छात्रों केे मार्चपास्ट की सलामी भी ली। प्रतियोगिता में भटियात, बनीखेत, चंबा, भरमौर व चुराह आदि सात जोन के लगभग 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यातिथि सुभाष साहिल ने कहा कि खेलें व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने प्रतियोगिता के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दीं और बेहतरीन इंसान बनकर समाज और देश के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए और बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 5100 रुपए की राशि भेंट की। इससे पहले मुख्यातिथि को समारोह में पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया। आयोजन समिति की ओर से मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रबंध सचिव व बनीखेत पाठशाला के कार्यवाहक प्रिंसीपल कुलदीप ठाकुर, जिला खेल प्रभारी जन्म सिंह जर्याल व बीआरसीसी बनीखेत सुरेंद्र पाल ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग और विभिन्न पाठशालाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।