बहामास में तूफान से मरने वालों संख्या 43 हुयी

 

 बहामास के आये विनाशकारी तूफान में मरने वालों की संख्या 43 हो गयी है और तूफान में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी गयी है।प्रधानमंत्री ह्यूबर्ट मिनिस के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि विनाशकारी तूफान में मरने वालों की संख्या 43 हो गयी है और बड़ी संख्या में लोग लापता हैं तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी गयी है।श्री मिनिस ने गुरुवार को बताया था कि डोरियन तूफान से 30 लोगों की मौत हो गयी थी।उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। अबाको और ग्रैंड बहामा के द्वीपों पर कम से कम 70 हजार लोगों को मदद की जरुरत है।उल्लेखनीय है कि विनाशकारी डोरियान तूफान बहामास में मंगलवार को पहुंचा और उसने दो दिन तक जबर्दस्त तबाही मचायी।