बिंदा को हराकर मल्लसम्राट बना अंकु

सुरंगानी -मंजीर पंचायत के जुलाकड़ी में आयोजित छिंज मेले के दंगल की बड़ी माली के मुकाबले में नुरपूर के अंकु ने पठानकोट के बिंदा को पटखनी दी। छिंज मेले की बड़ी माली के विजेता को नौ हजार और उपविजेता को छह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। दंगल की छोटी माली में कल्हेल के धमेंद्र ने तीसा के शरीफ  मोहम्मद को हराया। विजेता को पांच और उपविजेता को चार हजार रूपए की राशि दी गई। मेले के दौरान आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में मंजीर की टीम ने जुलाकडी को हराया। कबडडी की विजेता टीम को पांच और उपविजेता को चार हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।  मेले के समापन मौके पर समाज सेवक एवं नामी ठेकेदार राहुल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों व कबड्डी टीम को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। मेला कमेटी के प्रधान नरेंद्र ठाकुर व सदस्यों ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि राहुल ठाकुर ने मेला कमेटी को अपनी ओर से पंद्रह हजार रूपए की राशि भेंट की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी सदस्यों की पीठ थपथपाई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को भी छिंज मेले की मुबारकबाद दी। इस मौके पर मुहम्मद असलम, हामिद खान, मुकेश कुमार, लवली ठाकुर, सराजदीन, अशोक कुमार, रैफरी रत्न चंद व चमन सिंह, जीत सिंह व सुरजीत कमचार के अलावा इलाके के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।