बुजुर्ग को एमआरआई मशीन में डालकर भूले टेक्नीशियन

पंचकूला – सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 59 साल के बुजुर्ग सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में एमआरआई करवाने के लिए आए थे। मरीज को तकरीबन 35 मिनट तक एमआरआई मशीन में रखकर टेक्नीशियन भूल गए। बुजुर्ग ने काफी हाथ-पैर मार,े लेकिन मशीन के साथ बेल्ट बंदी होने के कारण वह हिल भी नहीं पाए। मुश्किल से उन्होंने बेल्ट को खोला और बाहर गेट से अंदर आ रहे सिक्योरिटी गार्ड को इशारा कर अपनी तरफ बुलाया। इसके बाद बुजुर्ग ने अपनी जान बचाई। अब मरीज ने अपने साथ हुई लापरवाही की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डीजी (हेल्थ) डा. सूरजभान कंबोज सेक्टर-5 स्थित थाने में भी दी है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि यदि वह 30 सेकंड और बाहर नहीं आते, तो उनकी मौत निश्चित थी। दरअसल सेक्टर-6 पंचकूला के अस्पताल में एमआईआर करवाने गए राम मेहर ने कहा कि पर्ची काटने के बाद तकरीबन दो बजे उनका नंबर आया। उन्हें 10 से 15 मिनट के लिए एमआरआई की मशीन में रखा गया। उन्होंने बताया कि पहले भी तीन बार एमआईआर किया गया है, लेकिन रिपोर्ट सही नहीं आई थी। मशीन में रखे हुए उन्हें करीब 30 से 35 मिनट हो गए। इस वजह से अंदर ओवरहीट हो गई थी। मेरी स्किन जलने लगी थी। इसके बाद जब मुझे सांस लेने में दिक्कत हुई तो स्टाफ को बुलाने की कोशिश की, लेकिन न तो कोई मेरे पास आया और न ही किसी ने मुझे देखा। मैंने मशीन के अंदर ही काफी हाथ-पांव मारे, लेकिन एमआईआर करने के लिए बेल्ट लगी थी, जो खुल नहीं पा रही थी, जब आखिर बार जोर लगाया तो बेल्ट टूट गई, फिर जाकर मैं बाहर निकल पाया। उन्होंने मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को दी है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

अस्पताल के पीएमओ डा. गोपाल कृष्ण भारद्वाज का कहना है कि सेंटर के इंचार्ज से इस बारे में बात की गई है और नोडल आफिसर रेडियोलॉजिस्ट डा. राजीव कपूर को जांच के लिए बोल दिया है। मरीज को भी बुलाया जाएगा और पूरा मामला पता लगाया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज भी चैक की जाएगी, जिसके बाद बनती कार्रवाई भी की जाएगी।