भरमौर जैम पैक, चंबा में चहल-पहल

मणिमहेश यात्रा के चलते होटलों और रेस्टोरेंट में एडवांस में चल रही बुकिंग ,होम स्टे से खूब पैसा कमा रहे लोग

चंबा –पवित्र मणिमहेश यात्रा को लेकर देशभर से पहाड़ी जिला चंबा में हर रोज बढ़ रही श्रद्धालुआंे की तादाद से शिवभूमि पूरी तरह से पैक हो गई है। भोलेनाथ की नगरी भरमौर में तो जन्माष्टमी से लेकर श्रीराधाष्टमी तक होटल और रेस्टोरेंट एडवांस में ही बुक हैं। वहीं, चंबा में भी हर रोज होटल, रेस्टोरेंट लगभग फुल ही चल रहे हैं। इसके अलावा मणिमहेश सीजन को देखते हुए कई लोगों नेे घरों को ही होम स्टे बना दिया है। कमाई के सीजन को देखते हुए लोगों ने एक-दो कमरे छोड़ घर को किराए पर चढ़ा दिया है। मणिमहेश यात्रा के लिए पहुुंचे बाहरी राज्यों के कारोबारियों एवं व्यापारियों के अलावा लंगर कमेटी सदस्यों की ओर 15 से 20 दिन के लिए पहले ही लोगों के घरों में कमरे किराए पर ले रखे हंै, जिससे अब बड़े न्हौण पर भरमौर में एमर्जेंसी के समय भी कमरा ढूंढ पाना काफी मुश्किल है। लिहाजा भोले के दरबार जाने वाले यात्री रात होने पर उसी स्थान पर डेरा जमा रहे हैं। बड़े न्हौण के नजदीक आते ही चंबा से लेकर मणिमहेश झील तक भोलेनाथ का ही गुणगान हो रहा है। गाडि़यों के अलावा यात्रा के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओें के जत्थों से भरमौर सड़क मार्ग पर दिन-रात भक्तोंे की अवाजाही बनी है। साथ ही बड़े न्हौण से पहले सड़कों पर आई गाड़यों की बाढ़ से चंबा-भरमौर मुख्य मार्ग पर हर समय जाम की स्थिति पैदा हो रही है। लिहाजा कई दफा सुबह से भरमौर के लिए निकले यात्रियांे को पांच-छह घंटे के बाद भरमौर पहुंचना पड़ रहा है उधर, पर्यटन निगम प्रबंधन का कहना है कि मणिमहेश यात्रा को लेकर भरमौर मंे पर्यटन निगम का होटल बड़े न्हौण तक एडंवास में ही फुल चला हुुआ है। वहीं, चंबा में कमरे मिल पाना मुश्किल है। भरमौर के निजी होटल भी पूरी तरह से पैक चल रहे हैं।

चंबा में तीन गुना बढ़ गए कमरों के रेट

सीजन को देखते हुए होटल संचालकों ने भी कमरों के रेट दो से तीन गुना तक बढ़ा दिए हैं। पांच से सात सौ रुपए  में मिलने वाला कमरा हजार से दो हजार रुपए तक पहुंच गया है। इससे मणिमहेश यात्रा पर आने वाले  श्रद्धालुओं को खूब लूटा जा रहा है। इसके साथ ही एक कमरे मंे पांच से छह लोग एडजस्ट करने पर श्रद्धालु भी 15 से दो हजार रुपए रेट देने को विवश हो रहे हैं।