भाजपा के बाद अब हमीरपुर में फूटा कांग्रेस का पत्र बम

हमीरपुर – प्रदेश भाजपा में सुलगी पत्र बम की चिंगारी अभी सुलग ही रही थी कि राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर में कांग्रेस के पत्रबम ने तहलका मचा दिया है। यह पत्र जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष द्वारा लिखा गया है, क्योंकि पत्र के नीचे उन्होंने अपने हस्ताक्षर किए हैं। यही नहीं, बात करने पर उन्होंने माना भी है कि पत्र में उन्होंने हमीरपुर जिला कांग्रेस की पतली हालत के संबंध में प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाया है और सुझाव भी दिए हैं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष का यह पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र में उपाध्यक्ष ने लिखा है कि मैं आपका ध्यान हमीरपुर जिला कांग्रेस की दयनीय स्थिति के बारे में आकर्षित करना चाहता हूं। हमीरपुर जिला कांग्रेस का वर्षों से जनाज़ा पिटा हुआ है। हालात यहां तक बद्तर हो चुके हैं कि पुराने कर्मठ कार्यकर्ता भी खिन्न हो कर घर बैठ गए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष इसे जेबी संगठन बना कर बर्षों से कुर्सी पर जमे हैं और पार्टी के लिए नहीं, बल्कि एक गुट विशेष के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। पत्र में आगे लिखा है कि महोदय जिला में कांग्रेस भाजपा की बी टीम के रूप में वर्षों से जानी जाती है। यह लोग पद तो कांग्रेस संगठन में प्राप्त करते हैं, लेकिन सौदेबाजी करके काम भाजपा का करते हैं, जबकि असलियत यह है कि जिला में कांग्रेस का बड़ा आधार है, लेकिन आधारहीन लोगों की वजह से कोई भी नैतिक-बौद्धिक मूल्यों पर चलने वाला कांग्रेस संगठन से जुड़ने में उदासीन है। इसका कारण गुटबाजी है, जिसके चलते हमीरपुर जिला में कांग्रेस  खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। जिला  हमीरपुर कांग्रेस कार्यकारिणी में 1-7 पदाधिकारियों की लंबी चौड़ी फौज बनाई गई है, जबकि असल में 17-18 पदाधिकारी ही बैठकों में आते हैं। इसका कारण यह है कि आधे से ज्यादा पदाधिकारी फर्जी और निष्क्रिय बनाए गए हैं। शनिवार को भी जिला की बैठक थी, जिसमें केवल 17 पदाधिकारी ही शामिल हुए। आपसे निवेदन है कि इस विषय पर शीघ्र पग उठाएं ताकि संगठन को खड़ा किया जा सके।

कुलदीप राठौर का वार

शिमला— हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। आजकल पत्र बम को लेकर प्रदेश भाजपा में जो अंदरूनी लड़ाई और द्वेषभाव चल रहा है, वह अब सार्वजनिक हो गया है। भाजपा के पूर्व मंत्री के पत्र बम से साफ है कि सरकार में भ्रष्टाचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री से पुलिस पूछताछ कई संदेह पैदा करती है। इसमें लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच कर सच सामने लाना होगा। राठौर ने कहा कि प्रदेश में इस समय भाजपा में तीन गुट आपसी वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी धर्मशाला उपचुनाव की सीट पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं। पिछले दिनों उनके समर्थकों द्वारा दिया गया बयान उनकी उम्मीदवारी की मांग भी अपने आप में बहुत कुछ कहती है। उधर, शांता कुमार के समर्थक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कार्यप्रणाली से खुश नहीं हैं। भाजपा के इन नेताओं की आपसी लड़ाई अब चरम सीमा पर पहुंचती जा रही है।