भारत-बंगलादेश अंडर-23 सीरीज़ अब लखनऊ में

 

भारत और बंगलादेश के बीच आयोजित होने वाली अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ का स्थान बदल दिया गया है और इसे अब लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कराया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। भारत-बंगलादेश के बीच यह सीरीज़ पहले रायपुर में खेली जानी थी, लेकिन यहां लगातार हो रही बारिश के कारण इसके मेज़बान स्थल को बदलने का फैसला किया गया है।सीरीज़ में पांच मैच खेले जाएंगे जिनका आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय अंडर-23 टीम की अगुवाई प्रियम गर्ग कर रहे हैं। टीम में अन्य खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी आर शरत(विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल(विकेटकीपर), रितविक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, दुष्यंत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी और हरप्रीत ब्रार हैं।

मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है-

पहला वनडे- 19 सितंबर, लखनऊ

दूसरा वनडे-21 सितंबर, लखनऊ

तीसरा वनडे-23 सितंबर,लखनऊ

चौथा वनडे-25 सितंबर, लखनऊ

पांचवां वनडे-27 सितंबर,लखनऊ