मंत्रिमंडल में जाएगा लैपटॉप खरीद मामला

शिमला –मेधावी बच्चों को लैपटॉप की खरीद का मामला अब मंत्रिमंडल में डिसाइड होगा। शिक्षा विभाग ने महंगे लैपटॉप खरीदने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद मामला उलझ गया है। सूत्रों के अनुसार 16 सितंबर को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में लैपटॉप की खरीद को लेकर फैसला होगा। इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोेरेशन ने जो लैपटॉप चुने थे, वह 23 करोड़ के पड़ रहे हैं और उनकी स्पेसिफिकेशन को लेकर शिक्षा विभाग को ऐतराज था। एक कंपनी को बाहर करने के चलते यह मामला सुर्खियों में आया, जबकि टेक्नीकल कमेटी ने उसे बाहर किया था जिसे विशेष रूप से इस काम के लिए चुना गया। उल्लेखनीय है कि 10वीं, 12वीं व कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीद के लिए शिक्षा विभाग ने 18 करोड़ रुपए इलेक्ट्रानिक कॉरपोरेशन के पास जमा करा रखे हैं। कारपोरेशन का दावा है कि 18 फीसदी टैक्स के कारण लैपटॉप महंगे हुए हैं। लिहाजा 18 करोड़ में लैपटॉप खरीद पाना संभव नहीं है।