मगनदीप चंबा कालेज के एससीए अध्यक्ष

मुख्यातिथि प्राचार्य डा. शिव दयाल ने केंद्रीय छात्र संघ के सदस्यों को दिलाई शपथ

चंबा –पीजी कालेज चंबा में नवगठित केंद्रीय छात्र परिषद  के नामंाकित सदस्यांे को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में कालेज प्रचार्य डा. शिव दयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. राकेश राठौर ने डा. मुख्यातिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया। उसके पश्चात महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद सलाहकार समिति के सदस्यों को भी बैज लगाकर सम्मानित करने के साथ नवगठित परिषद के 44 सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई एवं उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2014 के बाद कालेज में छात्र संगठन चुनावों पर सरकार एवं विवि की ओर से लगाई गई रोक के बाद कालेज में पढ़ाई के टॉपर छात्र को ही सीएससीए का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। पीजी कालेज चंबा में इस बार प्रधान पद पर मगनदीप सिंह को प्रधान पद के लिए चयनित किया गया है। इसी तरह उपप्रधान पद पर सोनिया कुमारी, सचिव लेख राज एवं सह सचिव पद पर नेहा ठाकुर को नियुक्ति दी गई है। कार्यक्रम के दौरान कालेज प्रचार्य ने नामांकित सदस्यों को बधाई देते हुए विभिन्न कार्यों को मिलजुल कर निपटाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का अहम योगदान है, वहीं युवा ही राष्ट्र्र के कर्णधार हैं।

प्रतिनिधियों में इन्होंने खाई सौगंध

विभिन्न स्नातक कक्षाओं से कक्षा प्रतिनिधियों व नामांकित सदस्यों में साहिल, पंकज कुमार, खुशबू विज, मोनिका, वंदना, देवेश नागपाल, सनी, मुस्कान बेग, प्रिया, शशि, सीमा, ऐश्वर्या पांडेय, शालिनी, इशिता, सौरभ, गरिमा, हरीश, स्नात्कोत्तर कक्षाओं से मनोरमा, अंजलि, दिव्या बडोत्रा, कविता, कंचन, विभा ,स्मृति, मंजु, निशा, ममता, लाजमा, कनु प्रिया,संस्कृति से हरीश व रीना, रोवर रेंजर से यश राज व उषा, एनसीसी से कांटा व अनूप, एनएसएस से रोहित, बबिता, खेलकूद से सहिल व संतोष, क्लब सोसायटी से यक्ष दत्त व प्रियंका कुमारी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रंहण की।