मुख्यमंत्री 26 को भटियात को देंगे करोड़ों की सौगातें

चुवाडी -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर भटियात हल्के के प्रस्तावित दौरे के दौरान लोगों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगातें सौंपेगें। मुख्यमंत्री चुवाडी में अनुमानित साढे उन्नीस करोड की लागत से निर्मित होने वाली सीवरेज योजना के अलावा कई सडकों की आधारशिलाएं रखेगें। मुख्यमंत्री चुवाडी चौगान में जनसभा को भी संबोधित करेंगें।  मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने को लेकर हल्के के विधायक विक्त्रम जर्याल की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। विधायक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संग बैठकें कर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर संगठनात्मक स्तर पर चल ही तैयारियों का क्रमवार जायजा ले रहे हैं। भटियात भाजपा मंडलाध्यक्ष चुनी लाल, महामंत्री दिव्यचक्षु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजलाल शर्मा, सचिव अनिता सूर्यवंशी व वीरभान, कोषाध्यक्ष सुशील रतडा, युवा मोरचा महामंत्री अनिक गुप्ता, मीडिया प्रभारी अंशुल सूर्यवंशी, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास वर्मा व विजय कुमार और रत्न चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 26 सितंबर को भटियात हल्के के एकदिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री तीन करोड 85 लाख की बलाना- बाली, पांच करोड छह लाख से द्रम्मनाला- रजैं सडक के अपग्रेडशन कार्य, दो करोड 29 लाख धराटा मोड से नलोह, तीन करोड 71 लाख की गरनोटा टू भौंट वाया बभेड, पांच करोड से निर्मित होने वाले आईटीआई भवन गरनोटा, तीस करोड 46 लाख से पातका- डलहौजी मार्ग के अपग्रेडेशन, तीन करोड 18 लाख की मंधियार- फगोट और उन्नीस करोड बीस लाख से निर्मित होने वाली चुवाडी सीवरेज योजना और एक करोड 26 लाख से निर्मि होने वाले ढंुढियारा- केहलू मार्ग की आधारशिला रखेगें।