मुस्लिमों की आंखों पर पट्टी बांधकर जुल्म ढहा रहा चीन

बीजिंग –चीन के शिनजियांग प्रांत से एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आंखों पर काली पट्टी और हाथों को जंजीर से बांधे कथित उइगर मुस्लिमों को ‘री-एजुकेशन कैंप’ में ले जाते सैकड़ों पुलिस अधिकारियों को देखा जा सकता है। कथित तौर पर इस वीडियो को ड्रोन के जरिए फिल्माया गया है। खबर के मुताबिक इस वीडियो में कथित तौर पर लंबे समय से चले आ रहे कथित उइगर मुस्लिमों के मानवाधिकारों और मूलभूत स्वतंत्रता के हनन को दिखाया गया है। इन कथित उइगर मुस्लिमों को आंखों पर काली पट्टी बांधी और पीछे बंधे हाथों के साथ मार्च कराया जा रहा है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रेनों को भी खड़ा देखा जा सकता है। यानी माना जा रहा है कि इस वीडियो को एक रेलवे स्टेशन के किनारे ड्रोन के जरिए फिल्माया गया है। हालांकि किसी ने अभी तक इस वीडियो के बिलकुल पुख्ता होने की पुष्टि नहीं की है। यूरोपीय सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े एक सूत्र ने इस वीडियो के बारे में बताया कि वे मानते हैं कि यह क्लिप सच्ची है और हो सकता है कि इस साल की शुरुआत में ली गई हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमने इस फुटेज की जांच की है और पाया है कि यह सच है। सूत्र ने बताया कि इस फुटेज में करीब 600 कथित उइगर मुस्लिम कैदियों को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाते हुए देखा जा सकता है।