मोरनी टिक्कर ताल में मिले एटीएम की सुविधा

रायपुररानी – मोरनी टिक्कर ताल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से आकर टिक्कर ताल और मोरनी बने फार्ट का नजारा लेते हैं। यहां पर टिक्कर ताल में बच्चों के खेलने के लिए वह शुद्ध वातावरण और शांत वातावरण का आनंद लेते हैं। यहां पर हरियाणा टूरिज्म पर्यटकों की मांग पर बार कम रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए अनिल कुमार ने बताया कि पर्यटकों की मांग को देखते हुए यहां पर टिक्कर ताल में बार कम रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो कस्टमर रास्ते में शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं उनको देखते हुए यहां पर हरियाणा टूरिज्म ने बार कम रेस्टोरेंट बनाने का काम शुरू कर दिया है। अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर कैशलेस एटीएम की सुविधा नहीं है जिससे कई बार बाहर से आए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल  बहुत दूर-दूर से पर्यटक आते हैं, जो कई बार एटीएम के सहारे यहां पर पहुंचते हैं और यहां पर एटीएम की सुविधा न मिलने पर उन्हें निराशा हाथ लगती है। उन्होंने बताया कि यहां पर मोबाइल नेटवर्क की भी दिक्कत है, जिसके चलते यहां पर कैशलेस और एटीएम की सुविधा नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर बीएसएनल का टावर है। जिस कस्टमर के पास बीएसएनएल का सिम होता है। वहीं, फोन का आनंद ले पाते हैं और जिनके पास बीएसएनएल का सिम नहीं होता उन्हें फोन करने में और बात करने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों से इस बारे में बात गई है, मगर उन्हें निराशा के सिवा कुछ नहीं मिला। मोरनी पर्यटकों का आकर्षक का केंद्र बना हुआ है, पर टिक्कर ताल में मोबाइल नेटवर्क, कैशलेस और एटीएम जैसी सुविधा न होने पर पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर जल्द ही कैशलेस और एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।