म्यांमार में भूकंप के तेज झटके, कोई हताहत नहीं

 म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये और इसमें किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।म्यांमार के सूचना मंत्रालय के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। शनिवार रात आये इस भूकंप को केन्द्र सागाइंग क्षेत्र के श्वेबो शहर से 22.5 किलोमीटर दूर था और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई। भूकंप के तेज झटके से कई मंदिरों, मठों और स्कूल भवनों को नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है। श्वेबाे शहर में भूकंप से एक मंदिर, सरकारी प्रौद्योगिकी कॉलेज और कुछ धार्मिक इमारत क्षतिग्रस्त हो गये जबकि ये यू शहर में तीन मंदिरों सहित दो मंजिला एक मकान की दीवार ढह गयी। खिन यू शहर में भूकंप से 35 मंदिरों, 11 मठ, आठ स्कूल, एक मस्जिद, एक ग्राम प्रशासन कार्यालय और पांच आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये।में भी देखा गया। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है।