रन के लिए जूझ रहे पंत वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट

ट्वेंटी-20 महामुकाबले से पहले सुनील गावस्कर का बड़ा बयान; बोले, धोनी का वक्त खत्म

नई दिल्ली  – पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की बात कही है। गावस्कर का मानना है कि अगले साल वर्ल्ड टी-20 को देखते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए अब युवाओं में निवेश करने का समय आ गया है। बता दें कि ऋषभ पंत की सबसे बड़ी कमजोरी उनका शॉट सिलेक्शन माना जाता है। पंत आते ही बड़े और लंबे शॉट लगाने के बारे में सोचते हैं। वह कई बार बेहूदा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते आ रहे हैं। गावस्कर ने कहा, हमें अब महेंद्र सिंह धोनी से आगे देखने की जरूरत है। कम से कम मेरी टीम में महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं। अगर आप टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में बात कर रहे हो तो मैं निश्चित रूप से ऋषभ पंत के बारे में सोचूंगा। गावस्कर ने कहा कि अगर पंत अच्छा नहीं करते हैं, तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा। अगर मुझे एक अन्य विकल्प की जरूरत होगी तो मैं संजू सैमसन के बारे में सोचूंगा।