राज्यपाल ने हैदराबाद में मनाया गणेश उत्सव

शिमला – हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभालने के उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय गुरुवार को अपने गृह राज्य तेलंगाना पहुंचे और हैदराबाद में गणपति विसर्जन उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गणपति महोत्सव पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कामना की कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और लोगों में आपसी सौहार्द एवं स्नेह की भावना कायम रहे। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक और परंपराओं को दर्शाते हैं और हमें आपस में जोड़ने का कार्य करते हैं। इनके आयोजन से हमें अपनी संस्कृति के संरक्षण पर बल देना चाहिए ताकि भावी पीढि़यों को भी इनका ज्ञान हो सके।