रामपुर जंगी में सामुदायिक केंद्रों का आगाज

पिंजौर – कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा क्षेत्र के गांव नानकपुर में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की स्वीकृति प्रदान कर दी है और जल्द ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। श्रीमती शर्मा चिकन गांव में राजकीय आजिविका मिशन के तहत दो करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से स्थापित किए जाने वाले क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं और मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए 800 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री ने हाल ही में एचआरडीएफ योजना के तहत 6.50 करोड रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों की मांग पर लगभग दो करोड़ रुपए की लागत वीटा मिल्क प्लांट द्वारा चिलिंग सैंटर स्थापित किया जा रहा है। पिंजौर में नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किया गया है तथा नगर निगम क्षेत्र व दूरदराज के इलाकों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए भी विशेष प्रयास किए गए है। विधायक ने शनिवार को मोरनी क्षेत्र के भोजजबयाल, पिंजौर के रामपुर जंगी में 80-80 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्रों का उद्घाटन भी किया।