वन विभाग भरेगा फोरेस्ट गार्ड के 113 पद

शिमला -वन विभाग ने हिमाचल में 113 वनरक्षकों के पद भरने के लिए सीधी भर्ती की अधिसूचना जारी की है। वनरक्षकों के सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। बीते दिनों कैबिनेट के फैसले के बाद वन विभाग ने भी इन पदों को भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विभाग जल्द ही इस संदर्भ में कैलेंडर जारी करेगा। विभाग में 113 वनरक्षकों में चार पद वन्य जीव प्राणी वनरक्षकों के शामिल हैं। वन्य जीव प्राणी वनरक्षकों में तीन पद शिमला और एक धर्मशाला के लिए भरा जाएगा। इसके अलावा वन वृत्त धर्मशाला में 18, हमीरपुर में 13, कुल्लू में 13, नाहन में छह, रामपुर में नौ, सोलन में छह, बिलासपुर में 11, मंडी में चार, चंबा में 13 और शिमला में 16 पद भरे जाएंगे। वन विभाग के मुखिया पीसीसीएफ डा. अजय शर्मा ने बताया कि सभी वन वृत्त को 113 वनरक्षकों के पद भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वन विभाग द्वारा वन वृत्त के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।