विधायक शौरी अमरीका में करेंगे संवाद

बंजार के युवा नेता का इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में चयन

शिमला, बंजार – हिमाचल प्रदेश के बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी का चयन इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में हुआ है। यह प्रोग्राम संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम होता है, जिसमें अमरीका की अल्पकालिक यात्राओं के माध्यम से  विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में वर्तमान और उभरते हुए विदेशी नेता इस देश का अनुभव करते हैं और अपने अमरीकी समकक्षों के साथ स्थायी संबंधों के निर्माण के लिए एक प्रभावशाली मंच प्रदान करते हैं। व्यावसायिक, राजनीतिक, सास्कृतिक बैठकें प्रतिभागियों के पेशेवर हितों को दर्शाती हैं और अमरीका की विदेश नीति के लक्ष्यों का समर्थन करती हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारे लिए एक गर्व का विषय हैं कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य से उभरता हुआ एक नाम विधायक सुरेंद्र शौरी का है और उनका चयन  इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सुरेंद्र शौरी के साथ अपने प्रवास ओक ओवर में बैठक की और  कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए युवा नेता को बधाई एवं आशीर्वाद दिया। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि वह वह 27 सितंबर को अमरीका जा रहे हैं और 21 दिन तक वहां के विभिन्न शहरों में रहकर वहां की राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक नीतियों का आदान-प्रदान करेंगे। वह 20 अक्तूबर को वापस भारत आएंगे। विधायक ने कहा कि भारत के विभिन्न क्षेत्रों से केवल छह युवा राजनेताओं का प्रतिनिधिमंडल कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के उभरते हुए लीडर शामिल होंगे।