विनेश फोगाट ने दिलाया ओलंपिक कोटे संग कांसा

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप

नई दिल्ली – विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में भारत के मेडल के सूखे का अंत किया है। बुधवार को 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के बाद भारतीय महिला पहलवान ने नूर-सुल्तान, कजाकस्तान में खेले जा रही चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीता है। उन्होंने 53 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाइल में यह पदक जीता है। एशियन गेम्स और कॉमनवैल्थ गेम्स में पदक जीत चुकीं विनेश का वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में यह पहला पदक है। विनेश फोगाट ने बुधवार को दो बार की ब्रांज मेडलिस्ट ग्रीस प्रीवोलारकी को हराकर कांस्य पदक जीता। विनेश ने इससे पहले बुधवार को ही 53 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए ओलंपिक कोटा सुनिश्चित किया। उन्होंने रेपेचेज के दूसरे राउंड में दुनिया की नंबर एक अमरीकी पहलवान एन को हराया था। विनेश ने अमरीका की सारा हिल्डेब्रांट को हराकर 2020 टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। विश्व चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सारा पर 8-2 की शानदार जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने 53 किग्रा वर्ग में रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की यूलिया खालवाद्जी पर 5-0 से जीत हासिल की थी।

पंघाल-कौशिक विश्व मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

एकातेरिनबर्ग (रूस) – अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने बुधवार को यहां शानदार अंदाज में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे भारत ने विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहली बार दो पदक पक्के कर लिए। एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल ने फिलीपींस के कार्लो पालाम को 4-1 से, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता कौशिक ने ब्राजील के वांडरसन डि ओलिवेरा को 5-0 से शिकस्त दी। दोनों मुक्केबाजों ने इस तरह विश्व चैंपियनशिप में अपना पहला पदक सुनिश्चित कर लिया है।