विराट ब्रिगेड-अफ्रीकी टीम मोहाली रवाना

धर्मशाला में बारिश में धुले अरमान, अब कल होने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 में रोमांच की आस

गगल   – धर्मशाला में बारिश के कारण मैच धुलने के बाद सोमवार सुबह विशेष विमान से दक्षिण अफ्रीका की टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। इसके अलावा टीम इंडिया 12ः30 बजे के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट से मोहाली चली गई। यहां मोहाली स्थित स्टेडियम में 18 सितंबर को दूसरा टी-20 मैच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी सुबह ही होटल से गगल स्थित कांगड़ा हवाई अड्डा पहुंच गए व यहां एयर इंडिया की फ्लाइट में चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। सुबह सवेरे एयरपोर्ट पर क्रिकेट फैंस भी नहीं पहुंचे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच मेहमान टीम धर्मशाला से अगले मिशन के लिए चली गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ सितंबर को धर्मशाला पहुंच गई थी व पांच दिन अभ्यास कर मैच के लिए पूरी तरह तैयार थी। मगर मौसम ने मैच के आयोजन में खलल डाल दिया। टीम इंडिया के खिलाडि़यों को विदाई देने के लिए गगल एयरपोर्ट पर फैन्स जुटे थे। मंगलवार को दोनों टीमें पीसीए स्टेडियम मोहाली में अभ्यास करेंगी। अफ्रीकी टीम दोपहर में तो टीम इंडिया शाम को नेट सेशन में पसीना बहाएगी। 18 सितंबर को शाम सात बजे दोनों के बीच मैच खेला जाएगा।