विरोध की तैयारी में जुटे पाकिस्तानी

वाशिंगटन – अमरीका में पीएम नरेंद्र मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम से पहले भारत और पाकिस्तान के प्रवासी नागरिकों के बीच जंग छिड़ गई है। अमरीका में रहने वाले भारतीयों ने इस आयोजन से पहले पाकिस्तानियों पर प्रॉपेगैंडा चलाने का आरोप लगाया है। भारत समर्थक एक्टिविस्ट्स का कहना है कि सैकड़ों की संख्या में मस्जिदों और इस्लामिक सेंटर्स में लोग पहुंचे हैं और कार्यक्रम के विरोध की योजना बनाई जा रही है। खासतौर पर ऐसे विरोध के लिए मस्जिदों को केंद्र के तौर पर चुनने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। मोदी की इस रैली के समर्थकों ने ह्यूस्टन पुलिस, एफबीआई, यूएस सीक्रेट सर्विस और इमिग्रेशन अथॉरिटीज को टैग कर इसकी शिकायत की है। इस कार्यक्रम में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं। भारत समर्थकों का कहना है कि मस्जिद एक इबादत स्थल है और उसका इस्तेमाल राजनीतिक मकसदों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।