शिमला की अपर्णा अब ‘भूत पुलिस’ में दिखाएंगी रंग

नीरजा मूवी के लिए 48 दिन में बना दिया था एयरक्राफ्ट, मिला फिल्मफेयर अवार्ड

शिमला –नीरजा फिल्म में एयरक्राफ्ट डिजाइन करने वाली शिमला की अपर्णा सूद अब जल्द ही सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में डिजाइन का रंग दिखाएगी। हिमाचल से यह इकलौती ऐसी बेटी है, जिसने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग में फिल्मफेयर, आईफा और रि-फिल्म अवार्ड जीता है। यह सभी अवार्ड उन्हें वर्ष 2018 में मिले हैं। अपर्णा सूद ने ‘दिव्य हिमाचल’ से खास बातचीत में बताया कि वह तीन बहनें हैं। वह मुंबई में अपनी बहन के साथ रहती हैं। हिमाचल की बेटियां जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं, वह उनका सहयोग कर सकती हैं। अपर्णा कहती हैं कि नीरजा फिल्म एयरक्र ाफ्ट में ही  फिल्माई गई है। जब उन्हें ऑफर मिला तो यह काम काफी मुश्किल था, क्योंकि पैन अमेरिकन एयरक्राफ्ट को पहले हॉलीवुड में बनाया जाना था, लेकिन यह ऑफर मिला तो इस पर पूरी ईमानदारी से काम किया और 48 दिन के भीतर इस एयरक्र ाफ्ट को बनाने में सफलता हांसिल की। वह हिमाचल में युवा वर्ग को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहती हैं। शिमला के कान्वेंट ताराहॉल स्कूल की छात्रा रह चुकीं अपर्णा कहती हैं कि उनके पिता कैप्टन वेद सूद ने भी उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वह अन्य अभिभावकों को भी संदेश देना चाहती हैं कि अपनी बेटियों के सपने पूरा करने के  लिए उन्हें पूरा सहयोग देना चाहिए। अपर्णा अब तक तीस फिल्मों में बेस्ट प्रोडक्शन का काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म निशब्द, वहीं हॉलीवुड फिल्म हॉर्ट बीट्स में भी बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनिंग के तौर नी काम किया है। पिता वेद सूद ने ‘दिव्य हिमाचल’ को बताया कि उनकी पत्नी का काफी पहले स्वर्गवास हो गया था, लेकिन बेटियों ने अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत कर उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है। अपर् कहती हैं कि वह एयरनोटिकल इंजीनियर नहीं हैं, लेकिन बारीकी से फिल्म नीरजा में बनाए गए एयरक्र ाफ्ट में उनकी पीठ थपथपाई गई है। वह कहतीं हैं कि अब हिमाचल में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्म पॉलिसी भी बनाई जा रही है, जिसमें डिजानिंग के कार्य में दिलचस्पी दिखाने वालों के  भी काफी रास्ते खुलने वाले हैं।