संस्कृति को दिया जाए बढ़ावा

शिमला – राज्यपाल ने भारत के बाइक सवारों को अपने अंतरराष्ट्रीय बाइक सवार साथियों के बीच भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने का आग्रह किया। प्रदूषण केवल पर्यावरण का नहीं है, बल्कि विचारों का भी है मैं उन बाइक सवारों से अनुरोध करता हूं, जो अंतरराष्ट्रीय बाइक सवारों के बीच हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एमटीबी हिमालय की इस यात्रा पर जाएंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाइक सवारों को यात्रा के साधन के रूप में प्रदूषण मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए आभार व्यक्त किया है।