सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर नज़र रखे चुनाव आयोग

शिमला – हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन पर कड़ी नज़र रखे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई ढील न बरती जाए। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि उन्हें सूचनाएं मिल रही हैं कि भाजपा लोगों को धन बल का प्रलोभन देने में जुट गई है। सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के कई मामले भी सामने आ रहे हैं, ऐसे में इस पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। कांगड़ा में एक अध्यक्ष द्वारा सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की एक शिकायत भी सामने आई है, जिस पर आयोग को तुरंत कोई कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने ईवीएम की कड़ी सुरक्षा में किसी भी कोताही के प्रति आयोग को चेताया है, वहीं कहा कि कांग्रेस आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अपनी कड़ी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह संवैधानिक दायित्व चुनाव आयोग का है, पर उनमें सरकार के किसी भी प्रकार के राजनीतिक दबाव की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।