सिरमौर ने जीती हाकी चैंपियनशिप

ऊना के सलोह में छात्राओं की अंडर-14 खेलों में रोचक मुकाबले

पांवटा साहिब – ऊना जिला के सलोह स्कूल में हुई छात्राओं की अंडर-14 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय खेलों में हाकी प्रतियोगिता में सिरमौर चैंपियन बना। सिरमौर हाकी टीम के प्रशिक्षक नघेता विद्यालय के डीपीई मनीष टंडन ने बताया कि जिला सिरमौर की टीम में नघेता विद्यालय की आठ खिलाड़ी छात्राओं सुहानी, शगुन, समृद्धि, मनस्वी, इशिता, कृषा, वंशिका व मोनिका का चयन हुआ था। इन छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर जिला सिरमौर को हिमाचल में हाकी का सिरमौर बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सिरमौर टीम का पहला मुकाबला सोलन के साथ हुआ, जिसमें सिरमौर ने 6-0 से जीता। सिरमौर का सेमीफाइनल मुकाबले में बिलासपुर से हुआ, जिसे सिरमौर ने 6-0 से जीता। फाइनल मुकाबला सिरमौर व ऊना के बीच खेला गया,  सिरमौर ने 6-0 से विजय प्राप्त की। नघेता विद्यालय की सुहानी पुंडीर को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाड़ी व नघेता विद्यालय के डीपीई मनीष टंडन को हिमाचल के सर्वश्रेष्ठ हाकी प्रशिक्षक के पुरस्कार से नवाजा गया।