सीयू भवन की डीपीआर तैयार, मंजूरी का इंतजार

धर्मशाला  – करीब एक दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल के धर्मशाला व देहरा भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी ने डीपीआर तैयार कर ली है। अब केंद्र से अपू्रवल मिलने के बाद धर्मशाला के जदरांगल व देहरा में भवन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पहले फेज में एक-एक भवन के साथ होस्टल निर्माण का प्रोपोजल तैयार किया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लंबी खींचतान व करीब एक दशक से अधिक समय तक चले सियासी खेल के बाद विश्वविद्यालय का काम पटरी पर आने लगा है। अब सीयू प्रशासन ने डीपीआर अप्रूवल के लिए भेज दी है। ऐसे में भवन निर्माण के केंद्र से धनराशि स्वीकृति होते ही भवनों के नक्शे अनुसार काम शुरू हो जाएगा।  उधर, सीयू प्रशासन ने भवन निर्माण के साथ केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व  असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती भी बड़े स्तर पर शुरू कर रखी है।