सुधीर शर्मा ने नहीं किया आवेदन

सिर्फ ब्लॉक कांग्रेस ने भेजा प्रस्ताव, अंतिम दिन आठ ने किया अप्लाई

शिमला – कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने धर्मशाला उपचुनाव में पार्टी को टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। आवेदन करने के लिए मंगलवार आखिरी दिन था और इसमें सुधीर शर्मा का आवेदन नहीं पहुंचा है। हालांकि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धर्मशाला ने बतौर उम्मीदवार उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी को भेजा है, जिसे पाटी कन्सीडर कर सकती है, मगर दूसरों की तरफ खुद सुधीर शर्मा ने अपना आवेदन नहीं किया। कांगे्रस के पास इस उपचुनाव में कुल आठ आवेदन आए हैं, जिसमें धर्मशाला के लिए पांच व पच्छाद के लिए तीन आवेदन पहुंचे हैं। बुधवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें इन आवेदनों पर चर्चा कर एक पैनल बनाकर हाइकमान को भेजा जाएगा। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में होगी, इसमें करीब एक दर्जन सदस्य हैं जो उप चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। पार्टी प्रत्याशी को पूरी तरह से चुनाव समिति की बैठक में तोला जाएगा। बताया जाता है कि वीरभद्र सिंह भी इस कमेटी के सदस्य हैं और सभी सदस्य बुधवार को पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

इनके आवेदन आए

पार्टी के पास जो आठ नाम आए हैं, उनमें धर्मशाला के लिए मनोज कुमार, पुनीष पाधा, शुभकरण कपूर, विजय इंद्रकर्ण व रजनी ब्यास के नाम हैं। इनके अलावा ब्लॉक कांग्रेस धर्मशाला ने सुधीर शर्मा के नाम का प्रस्ताव भेजा है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लिए गंगूराम मुसाफिर, बाबू राम व रत्न सिंह कश्यप का नाम आवेदनकर्ताआें में है। पच्छाद में इन तीन नामों पर पार्टी को चर्चा करनी होगी।