सुबाथू में धारा 144, सुनसान बाज़ार में पुलिस का पहरा।

सुबाथू- सोलन जिला के सुबाथू में गुरुवार को धारा 144 लागू होने के बाद पूरा छावनी परिषद क्षेत्र पुलिस बल की निगरानी में है। ध्यान रहे कि बुधवार को छावनी परिषद ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस का सहयोग लेते हुए अतिक्रमण व अवैध रूप से निर्मित दर्जनों भवनों पर लाल पेंट से निशान लगा दिया था, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप का आलम है। इसी कड़ी में गुरुवार को सुबाथू के व्यापारियों ने परिषद् की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष स्वरूप बाजार बंद कर दिया है। इस गतिरोध के बीच सुबाथू छावनी के कुछ लोग समाधान की गुहार लगाने के लिए छावनी परिषद पहुंचे, तो परिषद कार्यालय के गेट पर ताला नजर आया। इसके बाद लोगों ने गेट के बाहर ही छावनी अध्यक्ष ब्रिेगेडिय़र एच.एस. संधू के समक्ष राहत की गुहार लगाई। उन्होंने लोगों की बात सुनकर कहा की अगर कानून की पालना करते हुए कोई रास्ता नजर आएगा, तो उसपर बात की जा सकती है। हालांकि इस दौरान मौजूद पाषर्दो ने भी कहा की कानून की पालना के तहत ही पहले चरण में अतिक्रमण हटाया जाए व अन्य मामलों में लोगो को कुछ दिनों का समय दिया जाए !