सैनिक स्कूल सुजानपुर ने मांगे आवेदन

सुजानपुर— सैनिक स्कूल सुजानपुर में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सत्र 2019-2020 के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने की तिथि स्कूल प्रशासन ने बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब दस अक्तूबर तक परीक्षा हेतु फार्म भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन एवं फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर थी, लेकिन सैनिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा आवेदन तिथि को करीब दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि छठी एवं नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को निर्धारित की गई है।