सौगात को येचुरी ने बताया घोटाला

नई दिल्ली – अर्थव्यवस्था में सुधार करने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारपोरेट टैक्स में छूट का ऐलान किया, लेकिन विपक्षी नेताओं को सरकार के फैसले रास नहीं आए। सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट करते हुए इसे एक घोटाला करार दे दिया है। सीताराम येचुरी ने लिखा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जो 1.76 लाख करोड़ रुपए लिए गए थे, उसमें से 1.45 लाख करोड़ अब कारपोरेट को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। यह एक प्रकार का स्कैंडल है। यह किसी भी तरह से डिमांड को पूरा नहीं करेगा, इससे कारोबारियों को ही फायदा होगा, लेकिन लोगों के हाथ में पैसा नहीं होगा। सीपीआई (एम) नेता ने कई ट्वीट करते हुए लिखा कि इस सरकार के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरी घट रही है, मनरेगा की मजदूरी पूरी तरह से स्थिर है। जब मजदूरों को सबसे ज्यादा पैसों की जरूरत थी, तो पैसे कारपोरेट को दे दिए गए। यह घोर पूंजीवाद का उदाहरण है। सीताराम येचुरी ने लिखा कि अमरीका में हाउडी मोदी के कार्यक्रम से पहले ये ऐलान किए गए हैं, यानी बाहरी सट्टेबाजों को छूट देने की तैयारी है। आजादी के बाद से हिंदोस्तान सबसे खराब दौर से गुजर रहा है और हमें सिर्फ और सिर्फ सर्कस देखने को मिल रही है।