सौरभ वन विहार की चोट पर सीएम जयराम का मरहम।

पालमपुर। भारी बारिश की भेंट चढ़ चुके पालमपुर के प्रमुख पर्यटक स्थल और पूर्व सांसद शांता कुमार की सोच से साकार हुए सौरभ वन विहार के पुन: निर्मित होने की संभावना दिख रही है। आस इसलिए बरकरार है क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसे संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मानसून के बाद काम शुरू किए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बीते वर्ष जो नुकसान हुआ था उसको सही करने में कहीं न कहीं कमी रह गई थी। मानसून के बाद इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे बता दें कि 17 अगस्त को मूसलाधार बारिश के बाद न्यूगल खड्ड में बढ़े पानी ने सौरभ वन विहार का रुख किया था जिससे वन विहार को काफी नुकसान पहुंचा। गत वर्ष सितंबर माह में भी न्यूगल में बढ़े पानी के बहाव ने सौरभ वन विहार में भारी तबाही मचाई थी और सब कुछ तहस-नहस कर दिया था।