स्मिथ के बल्ले से खूब बरसे रन

लगातार 10वीं फिफ्टी जड़ बनाया वर्ल्ड रिकार्ड; एशेज, 2019 में 700 रन पूरे

लंदन –  आस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज का बल्ला लगातार रन उगलता जा रहा है। शानदार फॉर्म में चल रहे स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व आखिरी एशेज टेस्ट के दूसरे दिन अर्द्धशतक जड़ वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। स्मिथ ने 90 गेंदों में पांच चौक्के व एक छक्का जड़ करियर का 27वां अर्द्धशतक जड़ा। किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा लगातार 50 प्लस का स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकार्ड उनके नाम हो गया है। उन्होंने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार नौ बार 50 प्लस स्कोर बनाए थे। अर्र्द्धशतक पूरा करने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने इस एशेज सीरीज में अपने 700 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने दूसरी बार एक टेस्ट सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। वे सर एवर्टन वीक्स, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा के बराबर आ गए हैं। यह रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं, जिन्होंने पांच बार टेस्ट सीरीज में 700 प्लस रन बनाए थे। देर रात खबर लिखे जाने तक आस्ट्रेलिया के सात विकेट पर 187 रन थे। स्टीव स्मिथ(80) व पीटर सिडल(6) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले इंग्लैंड की टीम लंदन के ‘दि ओवल’ मैदान में आखिरी टेस्ट मुकाबले में अपनी पहली पारी में 294 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (70) ने बनाए। बटलर के अलावा, कप्तान जो रूट ने 57 और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 47 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, जबकि कमिंस को तीन और हेजलवुड को दो विकेट मिले।